लुधियाना , जनवरी 06 -- पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मंगलवार को लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में 69वें राष्ट्रीय विद्यालय खेलों का औपचारिक उद्घाटन किया। इसके साथ ही देश भर के युवा खिलाड़ियों को आकर्षित करने वाले इस प्रमुख राष्ट्रीय खेल आयोजन की शुरुआत हो गई है। छह से 11 जनवरी तक चलने वाले इन खेलों में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ियों के साथ-साथ केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और विद्या भारती स्कूलों की टीमें भी भाग ले रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित