नयी दिल्ली , नवंबर 04 -- सांसद खेल महोत्सव 2025 - पूर्वी दिल्ली 6 नवंबर 2025 को ईस्ट विनोद नगर स्टेडियम में शुरू होगा, जो राष्ट्रीय राजधानी में खेलों और एथलेटिक्स के एक भव्य उत्सव का सूत्रपात करेगा। भारत को एक वैश्विक खेल महाशक्ति बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप, इस आयोजन का उद्देश्य फिटनेस की संस्कृति को बढ़ावा देना, उभरती प्रतिभाओं की पहचान करना और खेलों को राष्ट्रीय विकास के एक महत्वपूर्ण घटक के रूप में बढ़ावा देना है।
इस महोत्सव में पूर्वी दिल्ली के 18 स्थानों पर एथलेटिक्स, नमो रन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कुश्ती आदि सहित 11 खेल स्पर्धाएँ आयोजित की जाएंगी। 6 नवंबर से 7 दिसंबर तक तीन चरणों में आयोजित होने वाले इस आयोजन का समापन 25 दिसंबर 2025 को एक भव्य समापन समारोह के साथ होगा।
इस आयोजन का उद्घाटन कॉर्पोरेट मामलों और सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री तथा पूर्वी दिल्ली के सांसद हर्ष मल्होत्रा द्वारा किया जाएगा, जो युवाओं को सशक्त बनाने और एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित