पणजी , नवंबर 28 -- 'बंदिश बैंडिट्स सीज़न 02' को 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) 2025 में सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज़ (ओटीटी) का खिताब दिया गया है।
आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित यह प्रशंसित हिंदी सीरीज़ अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी द्वारा बनाई गई है, जिसका निर्माण लियो मीडिया कलेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड ने किया है और यह अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई है।
जूरी ने मजबूत प्रतिस्पर्धा सूची में से सर्वसम्मति से इस सीरीज़ का चयन किया है और इसकी इस बात के लिए सराहना की कि ये "कला और संगीत को सभी के लिए सुलभ बनाती है। शो के रचनाकारों अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने आज एक शानदार समारोह में सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन से यह पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू भी उपस्थित थे।
ऋत्विक भौमिक, श्रेया चौधरी, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, दिव्या दत्ता, कुणाल रॉय कपूर, अतुल कुलकर्णी, सौरभ नैयर, आलिया कुरैशी, यशस्विनी दयामा और रोहन गुरबक्शानी सहित शानदार कलाकारों की टोली वाली यह सीरिज भावनात्मक गहनता और संगीत की उत्कृष्टता को जोड़ते हुए भारत की प्रिय समकालीन वेब सीरीज़ में अपनी पहचान और मजबूत करती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित