लखनऊ , दिसंबर 25 -- स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) उत्तर प्रदेश को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने एक दिन पूर्व पुणे जिले के लोणावला क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर-2 से 50,000 के इनामी अपराधी आदम पुत्र शेर खां को महाराष्ट्र के पुणे जिले से गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ के अनुसार, आरोपी के विरुद्ध थाना मुहम्मदाबाद गोहना में दर्ज मुकदमा संख्या 105/2024, धारा 376/452/506 भादवि के तहत वह लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को लगातार इनपुट मिल रहे थे, जिसके आधार पर विशेष टीम का गठन किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मूल रूप से ग्राम किशोर थाना छोडवा, जनपद गोंडा का निवासी है और लगभग 15 वर्ष पूर्व अपने पिता के साथ मुंबई चला गया था। वह बीच-बीच में अपने पैतृक गांव आता-जाता रहा, लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार हो गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित