कोल्हापुर , दिसंबर 27 -- महाराष्ट्र के कोल्हापुर में स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5.24 करोड़ रुपये मूल्य के 5.249 किलोग्राम एम्बरग्रिस (ह्लेल की उल्टी) को जब्त किया। इस मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने एक मोपेड और एक कार भी जब्त की है। विज्ञप्ति के अनुसार, एलसीबी टीम ने मिली सूचना के आधार पर पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर कनेरीवाड़ी गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के निकट जाल बिछाया था।
अभियान के दौरान तीन संदिग्धों की तलाशी ली तो उनके पास से 5 करोड़ 24 लाख 90 हजार रुपये मूल्य का एम्बरग्रिस मिला। वहीं जब्त वाहन की कीमत 3 लाख 71 हजार 500 रुपये आंकी गयी। इससे कुल जब्ती राशि 5 करोड़ 28 लाख 61 हजार 500 रुपये हुई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित