पटना, सितंबर 27 -- स्वास्थ्य विभाग के अधीन 483 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों का चयनकिया गया है।

तकनीकी चयन आयोग ने इससे संबंधित परिणाम जारी कर दिया है। 800 विशेषज्ञ डाक्टरों के खाली पदों पर 483 डाक्टरों का चयन किया गया है।इनके चयन के लिए पटना स्थित बिहार तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना उपलब्ध कराई गई थी। इसके बाद अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। इस साक्षात्कार के बाद विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी मूर्च्छक, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी चर्म रोग, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी ईएनटी, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, शिशु रोग एवं विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, रेडियोलॉजी का परीक्षाफल प्रकाशित किया जा चुका है।

यह परीक्षाफल आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। घोषित परीक्षाफल के अनुसार विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी स्त्री रोग के 534 रिक्तियों के सापेक्ष 277, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी माइक्रोबायोलॉजी के 19 रिक्त पदों के सापेक्ष 18, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी नेत्र रोग के 42 पदों के सापेक्ष 37, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी हड्डी रोग के 121 पदों के सापेक्ष 77, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी पैथोलॉजी के 70 पदों के सापेक्ष 62 व विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी मनोचिकित्सक के रिक्त 14 पदों के सापेक्ष 12 अभ्यर्थी का चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों की अगली प्रक्रिया पूरी कर उन्हें अलग-अलग स्थानों पर तैनाती दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित