नैनीताल , अक्टूबर 23 -- उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस को मिशन 'ड्रग फ्री देवभूमि अभियान' के तहत गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने 48 लाख रुपए की स्मैक के साथ उत्तर प्रदेश के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रकाश चन्द्र की ओर से आज हल्द्वानी में इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि विशेष अभियान समूह (एसओजी) और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस की ओर से प्रभारी निरीक्षक अमर चन्द शर्मा के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा था।

इसी दौरान राजकीय इन्टर कॉलेज मोतीनगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मोटर साइकिल संख्या यूपी 25 सीवाई 0703 को रोका गया और मोटर साइकिल सवारों तस्लीम खान निवासी ग्राम रोहनिया, थाना बहेड़ी, जिला बरेली, उ0प्र0 और मोहम्मद राशिद खान निवासी ग्राम परेवा वैश्य, थाना जहानाबाद, जिला पीलीभीत उप्र की जांच की गई तो उनके पास से 162.14 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

बरामद स्मैक की कीमत लगभग 48 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 8, 21, 29 एवं 60 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह बरामद स्मैक को बरेली, उप्र के शीशगढ़ से लेकर आये हैं।

पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित