श्रीगंगानगर , जनवरी 08 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ उपखंड क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने दो अलग मामलों में 48 किलोग्राम से अधिक डोडा पोस्त और अफीम बरामद करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि देर शाम पुलिस दल गश्त पर निकला था। उसी दौरान एटा गांव के पास एक कार के चालक ने पुलिस को देखकर कार गलियों की ओर मोड़ ली। इस पर पुलिस दल ने उसका पीछा किया। आगे जाकर गली बंद होने के कारण कार एक दीवार से टकरा कर रुक गयी।
पुलिस ने बताया कि कार की तलाशी ली गयी तो उसमें दो थैलों में कुल 44 किलो 750 ग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने कार में सवार कैलाश बिश्नोई (27) निवासी मांडिया, थाना नोखा और सुखराम बिश्नोई ( 27) निवासी नोखा को गिरफ्तार कर लिया।
एक अन्य मामले में पुलिस ने सूरतगढ़ में रात में मानकसर फ्लाई ओवर के नीचे रेलवे लाइन के पास सुरेश मेघवाल (27) को गिरफ्तार करके उससे 174 ग्राम अफीम और तीन किलो 234 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित