जयपुर , नवम्बर 12 -- राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से आयोजित होने वाले 44वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ -2025) में राजस्थान को पार्टनर स्टेट बनाया गया है।

वित्त (व्यय-2 ) विभाग के संयुक्त शासन सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि 14 से 27 नवम्बर तक आयोजित इस व्यापार मेले में राजस्थान पवेलियन बनाने के लिए एक हजार वर्गमीटर का स्थान आवंटित किया गया है।

वित्त विभाग द्वारा राजस्थान की पार्टनर स्टेट के रूप में प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 2.05 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। इस व्यापार मेला से राजस्थान के देश में और बाहर व्यापार की सम्भावनाओं को नये पंख लगने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित