जौनपुर , दिसंबर 03 -- उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में शाहगंज के विधायक रमेश सिंह की अध्यक्षता तथा जिलाधिकारी जौनपुर डॉ. दिनेश चन्द्र की उपस्थिति में बुधवार को दो दिवसीय शाहगंज महोत्सव-2025 की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान विधायक ने कहा कि शाहगंज महोत्सव 04 एवं 05 दिसम्बर 2025 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने बताया कि 04 दिसम्बर 2025 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित होगा, प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण आएंगे और वह वर-वधू को आशीर्वाद देंगे,6 इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भी महोत्सव में मौजूद रहेंगे और उनका भी स्नेह है और आशीर्वाद महोत्सव को मिलेगा। 05 दिसम्बर को विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे।

विधायक ने कहा कि यह महोत्सव क्षेत्र की कला, संस्कृति एवं स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का महत्वपूर्ण अवसर है। अतः सभी विभाग अपने दायित्वों से संबंधित कार्यों को समयबद्ध एवं प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि शाहगंज महोत्सव से शाहगंज का सम्मान बढ़ेगा। विधायक रमेश सिंह ने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि चार और 5 दिसंबर को होने वाले शाहगंज महोत्सव में भाग लेकर कलाकारों का उत्साह वर्धन करें और सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले वर वधू को भी आशीर्वाद दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित