नयी दिल्ली , अक्तूबर 28 -- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में खाद सब्सिडी के लिए करीब 38 हजार करोड़ रुपये जारी करने के फैसले पर किसानों की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
इसके अलावा श्री चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कृषि क्षेत्र की समीक्षा बैठक में बताया गया कि खरीफ 2025 के दौरान प्रमुख फसलों की बुवाई पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रही है। धान का कुल क्षेत्रफल 441.58 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है, जबकि तिलहनी फसलों का क्षेत्र 190.13 लाख हेक्टेयर और दलहनी फसलों का क्षेत्र 120.41 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया। गन्ने की बुवाई 59.07 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है, जिससे गन्ना किसानों को सीधा लाभ होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित