लखनऊ , दिसंबर 5 -- नवाबों के शहर लखनऊ में शनिवार से शुरू होने वाली 37वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल (पुरुष व महिला) चैंपियनशिप दस दिसंबर तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में होगी।

चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की पुरुष व महिला टीम का चयन शुक्रवार को किया गया। टीम में चयनित खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल ने हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय की मौजूदगी में किट प्रदान करते हुए चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय ने दोनों टीमों की घोषणा की।

चैंपियनशिप में मेजबान उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों की टीमें खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी। लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाली इस चैंपियनशिप के मैचों का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा। उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय के अनुसार दोनों वर्गो में प्रतिभागी टीमों को दो-दो पूल में बांटा गया है। हर पूल की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

पुरुषों में पूल ए में उत्तर प्रदेश सहित गुजरात, दिल्ली, बिहार व सीआरपीएफ जबकि पूल बी में जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, बीएसएफ व सीआईएसएफ को जगह मिली है। महिलाओं में पूल ए में राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश व बीएसएफ जबकि पूल बी में उत्तर प्रदेश सहित पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु व बिहार को जगह मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित