नागपुर , अक्टूबर 04 -- अंशुल कम्बोज (चार विकेट), सारांश जैन, मानव सुथार और गुरनूर बरार (दो-दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर शेष भारत ने शनिवार को विदर्भ को दूसरी पारी में 94.1 ओवर में 232 रन के स्कोर पर समेट दिया। 361 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे शेष भारत ने स्टंप के समय 12 ओवर में 30 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिये हैं।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे शेष भारत की शुरुआत खराब रही और उसने चौथे ओवर मे आर्यन जुयाल (छह) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। उन्हें आदित्य ठाकरे ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद सातवें ओवर में हर्ष दुबे ने अभिमन्यु ईश्वरन (17) को आउटकर विदर्भ को दूसरी सफलता दिलाई। चौथे दिन का खेल समाप्त होने के समय शेष भारत ने दो विकेट पर 30 रन बना लिये और उसे अभी जीत के लिए 331 रनों की आवश्यकता है। कप्तान रजत पाटीदार (नाबाद दो) और इशान किशन (नाबाद पांच) क्रीज पर मौजूद है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित