सिरसा , नवंबर 15 -- हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि अग्रवाल समाज हमेशा समाजसेवा में अग्रणीय रहा है और 'श्री अग्रवाल सेवा सदन' इसका उत्कृष्ट उदाहरण है। यह सेवा सदन सभी 36 बिरादरी के लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।

उन्होंने कहा कि यह प्रकल्प न केवल हरियाणा, बल्कि पूरे देश में एक नज़ीर बनकर उभरेगा।

श्री विपुल गोयल ने शनिवार को नवनिर्मित श्री अग्रवाल सेवा सदन का लोकार्पण के उपरांत उपस्थित जन को संबोधित कर रहे थे। अग्रवाल सेवा सदन में कैबिनेट मंत्री ने सूर्यवंशी अग्रशिरोमणि महाराजा अग्रसेन की विशाल प्रतिमा तथा स्व. मुरलीधर कांडा एडवोकेट और स्व. श्रीमती राधा देवी कांडा की प्रतिमाओं का अनावरण भी किया। उन्होंने श्री अग्रवाल सेवा सदन को 21 लाख रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की। इससे पहले उन्होंने नटार रोड स्थित नवनिर्मित शिवपुरी का लोकार्पण समारोह में भी भाग लिया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर काम कर रही है। महाराजा अग्रसेन जी ने समाजवाद का जो सिद्धांत दिया था, आज उसी भावना सबका साथ, सबका विकास और समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने पर देश की सरकार काम कर रही है।

उन्होंने हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का हिसार हवाईअड्डे का नाम महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर रखने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार हिसार से लेकर अग्रोहा तक 'अग्रोहा धाम' के नाम पर सड़क के दोनों ओर एक बिजऩेस कॉरिडोर विकसित करने जा रही है। इससे कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत इंडस्ट्रीयल इकॉनमी में बदलने का मार्ग प्रशस्त होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित