जशपुर , जनवरी 01 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय जशपुर परिसर में किया गया। यह अभियान एक जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक चलेगा, जिसके तहत आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं और उससे होने वाली मौतों में कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार किया गया।
एसएसपी कार्यालय से गुरुवार को मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर जशपुर रोहित व्यास ने की जबकि मुख्य अतिथि विधायक जशपुर रायमुनि भगत और विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत उपस्थित रहे। विधायक रायमुनि भगत ने अपने संबोधन में नशे में वाहन न चलाने और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशे में वाहन चलाने से न केवल स्वयं की जान खतरे में पड़ती है, बल्कि दूसरों के परिवार भी प्रभावित होते हैं।
कलेक्टर रोहित व्यास ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिले में 222 सड़क सुरक्षा मितानों को प्रशिक्षित किया गया है, जो लोगों को यातायात नियमों और दुर्घटना के समय प्राथमिक उपचार के बारे में जागरूक कर रहे हैं। साथ ही गोल्डन आवर और राहगीर योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने घायलों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं नियमों की अनदेखी, तेज रफ्तार, नशे में वाहन चलाने, हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने के कारण होती हैं। उन्होंने बताया कि जशपुर पुलिस द्वारा ट्रिपल ई पद्धति के तहत इंजीनियरिंग, एजुकेशन और इंफोर्समेंट पर कार्य किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 2025 में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर में नौ प्रतिशत की कमी आई है।
अभियान के दौरान जागरूकता रैली, स्कूल-कॉलेज कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित