बीजापुर , नवंबर 25 -- छत्तीसगढ के बीजापुर जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रक्रिया लगातार जारी है, और इसके साथ ही प्रशासन अवैध धान परिवहन पर नकेल कसने के लिए विशेष सतर्कता बरत रहा है।
कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशानुसार सीमा क्षेत्रों में सख्त निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में तिमेड़ चेक पोस्ट पर एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई, जिसमें भारी मात्रा में अवैध धान जब्त किया गया।
मंगलवार को जिला जन सम्पर्क अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर शाम चेकिंग के दौरान महाराष्ट्र और तेलंगाना की ओर से छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रहे एक ट्रक को संदेह के आधार पर रोका गया। एक ट्रक से 556 बोरियों में भरा लगभग 333 क्विंटल धान बरामद किया गया। पूछताछ में वाहन चालक वी. राजू ने बताया कि यह धान नुज़ीविडू सीड्स लिमिटेड, मंचेरियाल (तेलंगाना) से ओडिशा के बरगढ़ जिले में प्रोसेसिंग हेतु भेजा जा रहा था। हालांकि, चालक किसी प्रकार का वैध दस्तावेज, डिलीवरी ऑर्डर या परमिट पेश नहीं कर सका, जिससे परिवहन पर संदेह और गहरा गया।
दस्तावेजों की अनुपलब्धता को गंभीर मानते हुए एसडीएम यशवंत नाग के निर्देश पर तहसीलदार लक्ष्मण राठिया और मंडी उपनिरीक्षक देवराज ठाकुर ने मौके पर ही धान और वाहन को जप्त कर लिया। इसके बाद जप्त माल और ट्रक को थाना प्रभारी भोपालपट्टनम जीवन जांगड़े को सुपुर्द किया गया। पुलिस अब इस संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है, जिसमें परिवहन श्रृंखला और संभावित अवैध खरीद-फरोख्त की जांच शामिल है।
यह कार्रवाई तिमेड़ चेक पोस्ट पर तैनात राजस्व, पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिले में सीमा क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी जारी रहेगी और समर्थन मूल्य प्रणाली को प्रभावित करने वाली किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पर कठोर कार्रवाई होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित