बालोद , नवंबर 11 -- छत्तीसगढ में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 12वीं से उच्चतर कक्षाओं तक के विद्यार्थियों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का ऑनलाइन पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण कार्य आधिकारिक वेबसाइट पर प्रारंभ है।

सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी 30 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन नवीनीकरण या नवीन पंजीयन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि शासकीय संस्थाओं के लिए स्वीकृति एवं वितरण की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 तथा अशासकीय संस्थाओं के लिए 20 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।

सहायक आयुक्त ने कहा कि वर्ष 2025-26 से छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से किया जा रहा है। विद्यार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे आवेदन करते समय आधार सीडेड बैंक खाता नंबर का उल्लेख अवश्य करें।

इसके साथ ही सत्र 2024-25 के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को ओटीआर की प्रविष्टि ऑनलाइन आवेदन के दौरान अनिवार्य रूप से करनी होगी। ओटीआर से संबंधित विस्तृत जानकारी संस्थाओं द्वारा विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित