जगदलपुर , अक्टूबर 06 -- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आयोजित 30वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप (राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी) के फाइनल राउंड में सोमवार को मणिपुर ने असम को 6-0 के भारी अंतर से पराजित कर शानदार प्रदर्शन किया।

मणिपुर की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाते हुए पहले हाफ में ही तीन गोल दागकर मैच पर कब्जा जमा लिया। लिंडा कॉम ने 21वें, 41वें और 84वें मिनट में हैट्रिक लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। कुमुकचम भूमिका देवी (83वें मिनट), दंगमेई ग्रेस (82वें मिनट) और ओइनाम बबिता देवी (90 7वें मिनट) ने भी गोलदाग कर टीम की जीत पक्की की।

दूसरे मुकाबले में पश्चिम बंगाल ने तमिलनाडु को 3-0 से हराया, जबकि उत्तर प्रदेश ने हरियाणा को 2-0 से पराजित किया। उत्तर प्रदेश की ओर से मुस्कान (8वें मिनट) और ममता (19वें व 31वें मिनट) ने गोल किए।

मैच के दौरान मौसम गर्म और आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहा, लेकिन इसके बावजूद सभी टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में अब मणिपुर ने अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित