पटना , नवंबर 23 -- कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और पटना जिला प्रशासन की संयुक्त पहल पर जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन आगामी 29 नवंबर को राजधानी पटना स्थित प्रेमचंद रंगशाला में किया जायेगा।

इस आयोजन का उद्देश्य जिले भर के युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिये तैयार करना है।

जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कीर्ति आलोक ने जानकारी दी है कि इस बार युवा उत्सव के सांस्कृतिक वर्ग में कुल छह प्रमुख विधाओं में प्रतियोगितायें आयोजित होंगी। इनमें समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत, वक्तृता (ओरेटरी), कहानी लेखन, कविता लेखन और चित्रकला शामिल हैं।

इन प्रतियोगिताओं में 15 से 29 वर्ष तक की आयु के युवा भाग ले सकेंगे। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया जायेगा।

आयोजन से जुड़े अधिकारियों ने बताया है कि आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर निर्धारित की गई है। इच्छुक प्रतिभागी आवेदन की विस्तृत जानकारी के लिये जिला कला संस्कृति पदाधिकारी से सीधे संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित