दिनांक: , जनवरी 07 -- बिहार सरकार कला एवं संस्कृति विभाग की तरफ से 29वीं राष्ट्रीय युवा उत्सव-2026 के अंतर्गत बिहार राज्य से चयनित प्रतिभागियों के सम्मान बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कला एवं संस्कृति विभाग के मंत्री श्री अरुण शंकर प्रसाद ने कन्सर्ट हॉल, बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर, बिहार ललित कला अकादमी, पटना में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मंत्री श्री प्रसाद ने चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यहाँ उपस्थित प्रतिभाशाली युवा लाखों में एक हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि सम्पूर्ण समर्पण के साथ राष्ट्रीय मंच पर जाएँ, वहाँ से पुरस्कार जीतकर बिहार को गौरवान्वित करें।

कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव प्रणव कुमार ने अपने संबोधन में चयनित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व करना गर्व का विषय है। यह उपलब्धि युवाओं की प्रतिभा, परिश्रम एवं अनुशासन का प्रतिफल है।

इस अवसर पर चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कला एवं संस्कृति विभाग के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्य निदेशालय की निदेशक श्रीमती रूबी एवं विभाग के संयुक्त सचिव महमूद आलम भी उपस्थित थे ।

समारोह के अंत में विभाग की उप सचिव सुश्री कहकशां ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित