लखनऊ , अक्तूबर 26 -- उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने मौसम में परिवर्तन को देखते हुए राज्यभर में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के लिए शीतकालीन वर्दी लागू करने का आदेश जारी किया है।
यह आदेश पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) शलभ माथुर की ओर से जारी किया गया है। यह आदेश सभी जोनल, रेंज, जिला पुलिस प्रमुखों, पुलिस आयुक्तों और अन्य संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि पुलिस मुख्यालय से इसकी निगरानी की जाएगी ताकि राज्यभर में वर्दी परिवर्तन की प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके।
निर्देश के अनुसार, 27 अक्टूबर से रात के समय सभी पुलिसकर्मियों को शीतकालीन वर्दी पहननी होगी, जबकि एक नवंबर से दिन और रात दोनों समय यह वर्दी अनिवार्य होगी। आदेश में कहा गया है कि मौसम में ठंड बढ़ने के साथ यह कदम आवश्यक हो गया है ताकि ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों को सुविधा मिल सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित