पटना , नवंबर 24 -- अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने घोषणा की है कि आगामी 26 नवंबर, संविधान दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में 'संविधान बचाओ कार्यक्रम' का भव्य आयोजन किया जायेगा।
इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया है कि कार्यक्रम का उद्देश्य संविधान की मूल भावना, लोकतांत्रिक मूल्यों और संस्थागत स्वतंत्रता की रक्षा के संकल्प को मज़बूत करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना अत्यंत आवश्यक हो गया है।
इस अवसर पर सभी जिलों में 'संविधान संरक्षण एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा' विषय पर विचार- गोष्ठी आयोजित की जायेगी, जिसमें वरिष्ठ नेता, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता, युवा और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जिलों को कार्यक्रम को पूरी गंभीरता और अनुशासन के साथ आयोजित करने और आयोजन के बाद कार्यवाही प्रतिवेदन प्रदेश कार्यालय भेजने का निर्देश दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित