चंडीगढ़ , अक्टूबर 24 -- पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने 26 नवंबर को विधानसभा में विद्यार्थियों के लिए मॉक सेशन आयोजित करने के लिए राज्य के जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ राज्य स्तरीय ऑनलाइन बैठक की।

श्री संधवां ने शुक्रवार को बताया कि पंजाब सरकार शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में बदला जा रहा है, शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जा रहा है और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए नये प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ राजनीतिक प्रशिक्षण देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक विद्यार्थी का चयन करके एक मॉक सेशन आयोजित किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को राजनीतिक व्यवस्था कैसे काम करती है, कानून कैसे बनते हैं, बजट कहां से आता है आदि के बारे में जागरूक किया जा सके। इस मॉक सेशन में सरकारी स्कूलों के चुनिंदा विद्यार्थी भाग लेंगे।

श्री संधवां ने बताया कि अगर छात्रों को राजनीति की सही समझ होगी, तभी वे आगे बढ़ेंगे और सही प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। उन्होंने बताया कि अब तक सरकारी स्कूलों के लगभग 2400-2500 छात्र पंजाब विधानसभा का दौरा कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित