नयी दिल्ली , अक्टूबर 25 -- सरकार के विशेष स्वच्छता अभियान 5.0 के तहत कानून मंत्रालय के विधायी विभाग की ओर से 25 वर्ष से अधिक पुराने विभागीय अभिलेखों/ फाइलों का हस्तांतरण किया जा रहा है।
आधिकारिक जानकारी के महत्वपूर्ण सरकारी अभिलेखों के कुशल अभिलेखीय प्रबंधन और संरक्षण के लिए विभाग के अतिरिक्त सचवि एवं नोडल अधिकारी आर.के. पटनायक ने 25 वर्ष से अधिक पुराने विभागीय अभिलेखों और पत्रावलियों के हस्तांतरण के लिए 24 अक्टूबर को एनएआई के साथ समन्वय के विषय में बैठक की।
इस प्रक्रिया के तहत एनएआई के अधिकारियों ने कानून मंत्रालय के विधायी विभाग के रिकॉर्ड रूम का दौरा करके स्थानांतरण के लिए चिह्नित फाइलों का मूल्यांकन किया। यह पूरा कार्य अपर सचिव एवं नोडल अधिकारी आर.के. पटनायक और अवर सचिव राखी विश्वास तथा विधायी विभाग के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की गहन निगरानी में पूरा किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित