धर्मशाला , जनवरी 06 -- हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और सुलाह के विधायक विपिन सिंह परमार ने भवारना में 25 करोड़ रुपये की लागत से बने अस्पताल का काम अधूरा रहने पर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है।
श्री परमार ने टप्पा, मलहू और मलघ में मंगलवार को जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के तहत राज्य 'ठहर गया है' और यह सरकार प्रभावी ढंग से शासन करने या जनता की परेशानियों को समझने में असमर्थ है। भाजपा नेता ने कहा कि राज्य में बेरोजगारी खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है और युवाओं को केवल 'झूठे आश्वासन' दिए जा रहे हैं। राज्य में विकास रूक गया है और सरकार की अक्षमता का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश की वित्तीय स्थिति के बहुत खराब होने और सरकारी खजाने के भी बंद होने का आरोप लगाया। भाजपा नेता ने इसे प्रशासनिक अक्षमता और वित्तीय कुप्रबंधन का स्पष्ट सबूत बताया। श्री परमार ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 25 करोड़ रुपये की लागत से शुरू की गई भवारना अस्पताल परियोजना अभी भी अधूरी है, जबकि थुरल अस्पताल की इमारत सालों से बिना इस्तेमाल के पड़ी है।
उन्होंने कांग्रेस सरकार पर पिछली भाजपा सरकार के दौरान शुरू की गई स्वास्थ्य परियोजनाओं को जानबूझकर रोकने का आरोप लगाया, जिससे लोगों को बेहतर मेडिकल सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने सड़कों और इमारतों के अधूरे रहने, योजनाओं के रुके रहने और स्वास्थ्य सुविधाओं के चरमराने का दावा करते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों, नर्सों और दवाओं की कमी है। इसकी वजह से लोगों को महंगे इलाज के लिए निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित