मुंबई , नवंबर 20 -- सोनी सब पर नया शो एकेन बाबू 24 नवंबर से, हर सोमवार से शनिवार रात 10 बजे प्रसारित होगा।
आठ सफल वेब सीज़न और तीन हिट फिल्मों के बाद लोकप्रिय बंगाली जासूस एकेन बाबू अब टेलीविजन पर अपना आगाज़ करने जा रहा हैं।लंबे समय से दर्शकों का पसंदीदा रहा ये सराहनीय होईचोई सीरीज़ अब हिंदी में डब होकर और भी बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचेगा और 24 नवंबर से रात 10 बजे सोनी सब पर प्रसारित होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित