रायगढ़ , अक्टूबर 04 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की घरघोड़ा पुलिस ने रायकेरा में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का खुलासा मात्र 24 घंटे के भीतर कर दिया है। पुलिस ने मृतक के बेटे समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक हत्या का कारण एनटीपीसी मुआवजा राशि के बंटवारे को लेकर चल रहा पुराना विवाद रहा है।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन, एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस कत्ल की इस गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित