समस्तीपुर , अक्टूबर 21 -- दयू के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अक्टूबर को भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव कर्पूरी ग्राम आगमन सौभाग्य की बात है।
जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुत्र श्री ठाकुर ने मंगलवार को यहां "यूनीवार्ता" से बातचीत करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री का जननायक की जन्मभूमि पर आगमन हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कर्पूरी ग्राम आना इस गांव ही नहीं पूरे देश के अति पिछड़ों के लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है।
केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम स्थित स्मृति भवन मे कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ वहां परिवार के सदस्यों से भी मिलेंगे।
केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री जिले के दुधपुरा स्थित हवाई अड्डा मैदान मे एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ रहेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित