इटावा , अक्टूबर 20 -- समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि 2027 का विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश का भविष्य तय करेगा।

अपने गृह नगर सैफई में दीपावली मनाने आये श्री यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के भविष्य और संविधान की रक्षा का होगा। दीपावली के शुभ अवसर पर सोमवार को सैफई समाजवादी रंग में रंगा नजर आया। प्रदेश के कोने-कोने से आए हजारों कार्यकर्ता, नेता और पदाधिकारी पार्टी कार्यालय पर एकत्र हुए, जहां अखिलेश यादव ने 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के भविष्य और संविधान की रक्षा का चुनाव होगा। समाजवादी पार्टी का संघर्ष उन ताकतों से है जो लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करना चाहती हैं। जनता के अधिकारों और असली मुद्दों की रक्षा के लिए सपा की सरकार का बनना जरूरी है। आने वाला चुनाव प्रदेश की दिशा और दशा तय करेगा, इसलिए हर कार्यकर्ता को अपनी भूमिका पूरी जिम्मेदारी से निभानी होगी।

पंचायत चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी आगामी पंचायत चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी, लेकिन जिला पंचायत स्तर पर संगठन की भूमिका निर्णायक रहेगी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव संगठन की मजबूती और जनता से संवाद बढ़ाने का अवसर है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब हर स्तर पर संगठन को मजबूत करें, जनता के बीच जाएं और समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं। रविवार शाम चार बजे लखनऊ से सैफई पहुंचे अखिलेश यादव सोमवार को सुबह साढ़े दस बजे से शाम चार बजे तक पार्टी कार्यालय पर मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सांसदों, विधायकों, पूर्व पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की।

सैफई स्थित पार्टी कार्यालय पर इस दौरान समाजवादी परिवार के सभी प्रमुख सदस्य मौजूद रहे। राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद आदित्य यादव और विधायक तेज प्रताप यादव ने प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और दीपावली की बधाई दी।

इस मौके पर इटावा के बकेवर क्षेत्र के कथावाचक मुकुट बिहारी शास्त्री, जिनका हाल ही में अपमान किए जाने का मामला सुर्खियों में रहा था, को भी मंच पर सम्मानपूर्वक स्थान दिया गया। उन्होंने हारमोनियम पर समाजवादी गीत प्रस्तुत कर माहौल में जोश भर दिया। पार्टी कार्यालय के अंदर युवा कलाकारों ने समाजवादी गीतों पर प्रस्तुति दी, जिससे वातावरण उत्साह और उमंग से भर गया। बाहर कार्यकर्ताओं की लंबी कतारें लगी रहीं, हर कोई अपने नेता से मिलने और दीपावली की शुभकामनाएं देने को आतुर था। अखिलेश यादव को उपहार भेंट करने वालों की भीड़ देर शाम तक बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित