मुंबई , अक्टूबर 08 -- ब्रिटेन में वर्ष 2026 से यशराज फिल्म्स की तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग होगी।
भारत की अग्रणी फिल्म निर्माण और वितरण कंपनी यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने आज यह पुष्टि की है कि वह अपनी तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग 2026 की शुरुआत से ब्रिटेन में करेगी। यह कदम ब्रिटेन में 3,000 से अधिक नौकरियां सृजित करेगा और कई मिलियन पाउंड की आर्थिक वृद्धि लाएगा।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने आज मुंबई स्थित यशराज स्टूडियो का दौरा किया। उनके साथ ब्रिटेन के फिल्म जगत के दिग्गज संस्थान जैसे ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट, ब्रिटिश फिल्म कमीशन, पाइनवुड स्टूडियो, एल्स्ट्री स्टूडियो और सिविक स्टूडियो के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। यह अवसर भी खास रहा क्योंकि यशराज स्टूडियो 12 अक्टूबर को भारत में अपने 20 वर्ष पूरे कर रहा है।
प्रधानमंत्री की यह दो दिवसीय यात्रा भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से है। इसके तहत दोनों देशों के रचनात्मक उद्योगों के बीच सहयोग को गहराई देने की दिशा में भी कदम उठाया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित