दरभंगा , अक्टूबर 16 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2005 से पहले के बिहार की स्थिति को याद कराते हुए गुरूवार को कहा कि उस समय राज्य में अपराध और साम्प्रदायिक तनाव का माहौल था।

श्री कुमार ने आज स्थानीय नेहरू स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार में शाम के बाद कोई घर से नही निकलता था। उन्होंने कहा कि हिंदू-मुसलमानों के बीच झगड़े होते थे, कभी कब्रिस्तान को लेकर, तो कभी मंदिर में किसी हरकत को लेकर विवाद होता था। राजग सरकार ने दोनों समुदायों के बीच सौहार्द के लिए काम किया, अब बिहार में अमन-चैन है और चारों तरफ विकास हो रहा है।

सभा के दौरान मुख्यमंत्री श्री कुमार ने जहां अपने सरकार के विकास कार्यों को गिनाया, वहीं जनता से यह वादा किया कि सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी और हर घर की छत पर सोलर पैनल लगाने का काम सरकार आने वाले समय में करेगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास के लिए जीविका के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का काम किया जा रहा है जो पूरे देश के लिए नजीर बन गया है।

बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के बीच आज बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार सह समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री श्री कुमार, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा.दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित