पटना , अक्टूबर 03 -- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि बिहार में पिछले 20 वर्षों से डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद जनता परेशान है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है और लोग आज भी पलायन को मजबूर हैं।
श्री खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लेते हुए कहा कि 'ये दोनों झूठों के सरदार हैं। इनके सारे वादे बिकाऊ हैं। ये लोग दूर से जनता को संबोधित करते हैं, बिलकुल दूरदर्शन की तरह।'ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे ने राजधानी पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिलाओं के खातों में 10 हजार रुपये भेजने की योजना पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि, 'अगर ये लोग 10 लाख रुपये भी दें तो भी बिहार के लोग सोच-समझकर वोट डालेंगे। ये सब चुनावी घोषणाएं हैं, जिनका जनता पर कोई असर नहीं होने वाला है।'श्री खड़गे ने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन की सरकार बनने पर हर परिवार से एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मनरेगा की मजदूरी 300 रुपये करेंगे, आरक्षण की सीमा को बढ़ाएंगे, अन्य पिछड़ी जातियों के लिये पंचायत में 20 से बढ़ाकर 30 प्रतिशत आरक्षण और अनुसूचित जाति के लिये 16 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत आरक्षण किया जायेगा। इसके साथ ही हम पलायन मुक्त बिहार का निर्माण और महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिये भी काम करेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार में करीब 50 लाख पद खाली हैं, लेकिन मोदी सरकार उन्हें भरने में कोई रुचि नहीं दिखा रही है। श्री खड्गे ने कहा कि महागठबंधन ने आपसी सहमति से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'अलग- थलग' करने की कोशिश कर रही है। विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा नीतीश कुमार के खिलाफ चाल चल रही है। बिहार में एक बड़ी साजिश चल रही है, सब उन्हें डुबाने में लगे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित