पटना , दिसंबर 19 -- पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने शुक्रवार को मद्य-निषेध एवं उत्पाद से जुड़े मामलों की गहन समीक्षा की और इस दौरान जिले में करीब 2.04 लाख लीटर शराब का विनष्टीकरण लंबित पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने पुलिस थानों में पड़ी शराब का भौतिक सत्यापन कर विशेष अभियान चलाकर निर्धारित समय- सीमा के भीतर विनष्टीकरण करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि देशी शराब का विनष्टीकरण 10 दिनों और विदेशी शराब का 15 दिनों के भीतर हर हाल में पूरा होना चाहिये।
समीक्षा में 510 वाहन अधिहरण मामले लंबित पाये गये और 1,256 जब्त वाहनों का मूल्यांकन बाकी है। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी और उत्पाद विभाग को आपसी समन्वय से इन मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने अधिकारियों को शराब माफियाओं के विरुद्ध सख्त और विधि- सम्मत कार्रवाई, नियमित छापेमारी, गिरफ्तारी और जब्ती बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पूर्ण मद्य- निषेध वाले राज्य में किसी भी तरह की अनियमितता या मिलीभगत बर्दाश्त नहीं की जायेगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि मद्य- निषेध अभियान का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसकी प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा उनके स्तर से की जायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित