चंडीगढ़ , नवंबर 01 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह ने शनिवार को कहा कि नवंबर 1984 की घटनाएं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके पुत्र संजय गांधी की रची गयी एक राजनीतिक रणनीति का परिणाम थीं, जिसका उद्देश्य पहले पंजाब पर नियंत्रण मजबूत करना और बाद में संसदीय चुनावों में जीत हासिल करना था।
श्री सिंह ने कहा कि इस प्रक्रिया में, सबसे देशभक्त समुदाय को अन्यायपूर्ण तरीके से 'राष्ट्रविरोधी' के रूप में प्रस्तुत किया गया।
उन्होंने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर कहा, " संभवतः यह भारतीय राजनीति में पहली बार हुआ जब चुनावी लाभ के लिए एक छोटे से अल्पसंख्यक समुदाय को बहुसंख्यक के खिलाफ खड़ा किया गया। अंततः इंदिरा गांधी अपनी ही बनायी चाल की शिकार बनीं और अपनी जान गंवायीं, जबकि उनके पुत्र ने भारी बहुमत से चुनाव जीता।"भाजपा नेता ने कहा, " मुझे आज भी राजीव गांधी का वह बयान याद है, " जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है। यह कथन मानो उनके शासनकाल में 3,000 से अधिक सिखों का जनसंहार को उचित ठहराने जैसा था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित