जौनपुर , जनवरी 05 -- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में खुटहन थाना क्षेत्र के नगवां गांव निवासी व भारतीय सेना में सेवाओं के दौरान 22 वर्ष की उम्र में भारत पाकिस्तान युद्ध में दुश्मनों का जमकर मुकाबला करने वाले 76 वर्षीय जेपी मिश्रा नहीं रहे। सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार की रात उन्होंने अंतिम श्वास लिया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना में सैनिक के पद पर रहते हुए उन्होंने वर्ष 1971 में पाकिस्तान युद्ध में दुश्मनों से सीधा मुकाबला किया था। वह गांव में इस युद्ध के विषय में लोगों से अक्सर चर्चाएं किया करते थे। परिजनों ने बताया कि गत शुक्रवार को उन्हें सीने में दर्द की शिकायत पर एम्स में भर्ती कराया गया। जहां रविवार की रात हृदयगति रुकने से उनका निधन हो गया। वे पत्नी शोभावती,बेटे राजीव, संजीव सहित भरापुरा परिवार छोड़ स्वर्ग सिधार गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित