पटना, सितंबर 26 -- बिहार में शिक्षकों की बहाली के तहत 18 माह का डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) कर चुके और बीपीएससी की टीआरई- 2 परीक्षा से अनुशासित 2265 अभ्यर्थियों को विद्यालयों में नियुक्ति दे दी गयी है।

इन शिक्षकों की जिलावार तैनाती का आदेश शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला की ओर से जारी कर दिया गया है।

जिन 2265 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गयी है उनमें कक्षा एक से पांच तक के लिये 1204 शिक्षक और कक्षा छह से आठ तक के लिये 1061 शिक्षक शामिल हैं। इन शिक्षकों की तैनाती राज्य के विभिन्न जिलों के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में की गयी है।

उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने 10 दिसंबर, 2024 को एक आदेश से स्पष्ट किया था कि 18 माह का डीएलएड दूरस्थ शिक्षा से करने वाले अभ्यर्थी यदि बीपीएससी की ओर से आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीआरई- 2) में सफल होते हैं तो उन्हें नियुक्ति से वंचित नहीं किया जा सकता है।

इसी आदेश के आलोक में शिक्षा विभाग ने लंबित मामलों का निबटारा करते हुये इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की है।

जिलों को जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित नियुक्त अभ्यर्थियों से दस्तावेज़ सत्यापन, योगदान की प्रक्रिया और विद्यालय आवंटन शीघ्र पूरी की जाये ताकि शैक्षणिक सत्र में व्यवधान न आये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित