लखनऊ , अक्तूबर 7 -- लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने 16 अक्टूबर को गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज प्रस्तावित जिला एथलेटिक्स मीट के आयोजन को पूरी तरह अवैध करार दिया है, साथ ही आयोजन करने वाले संघ को भी अवैध बताते हुए खिलाड़ियों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।

वरुण ने कहा कि इस चैंपियनशिप का आयोजन करने वाला संघ न तो उत्तर प्रदेश खेल विभाग, न उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन और न ही एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त है। इसके बावजूद संघ के कुछ सदस्य खिलाड़ियों को टीम चयन और प्रमाणपत्र का प्रलोभन देकर गुमराह कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित होने वाली अंडर-14 और 16 आयु वर्ष (बालक और बालिका) प्रतियोगिता के लिए किसी भी सक्षम प्राधिकरण से अनुमति नहीं ली गई है। इस आयोजन से जुड़े सदस्यों को एथलेटिक्स के नियमों की जानकारी भी नहीं है, जिससे खिलाड़ियों का ही नुकसान होगा।

वरुण ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों को लखनऊ टीम में चयनित किये जाने का प्रलोभन दिया जा रहा है, जबकि ऐसे आयोजनों से प्राप्त प्रमाणपत्र किसी भी आधिकारिक या खेल कोटे की नौकरी में मान्य नहीं होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित