भरतपुर , जनवरी 10 -- राजस्थान में डीग एवं अलवर जिले के मेवात क्षेत्र में पुलिस ने अपंजीकृत और फर्जी मैरिज ब्यूरो खोलकर शादियां कराने के नाम पर करीब 150 करोड रूपये की ठगी करने के करीब 50 मामलों में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों सैकुल मेव (30) और उसके साले असरू मेव (62) हैं। उनके खिलाफ थाना कैथवाडा सहित डीग एवं अलवर जिले के विभिन्न थानों में धोखाधडी के करीब 50 से अधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि दोनो आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिये वेशभूषा एवं स्थान बदल कर लम्बे समय से फरार थे। दोनों आरोपियों ने करीब 150 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित