पटना , दिसंबर 11 -- बिहार के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के छात्र- छात्राओं की द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा 15 दिसंबर से आयोजित की जायेगी।
इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दी है। परिषद की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सुषमा कुमारी की ओर से परीक्षा तिथियों और प्रक्रियाओं से जुड़ा पत्र सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को भेजा गया है।
एससीईआरटी की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जायेगी। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक होगी और दूसरी पाली दोपहर एक से तीन बजे तक की होगी।
एससीईआरटी ने स्पष्ट किया है कि कक्षा एक और दो के बच्चों का मूल्यांकन मौखिक रूप में किया जायेगा। यह मूल्यांकन संबंधित वर्ग शिक्षक द्वारा विद्यालय परिसर में ही संपन्न कराया जायेगा।
वहीं, कक्षा तीन से आठ के विद्यार्थियों के लिये लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। सभी विषयों के प्रश्नपत्रों को ई- शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से विद्यालयों को उपलब्ध कराया जायेगा।
परीक्षा अवधि के दौरान भी पीएम पोषण योजना (मध्याह्न भोजन) की व्यवस्था पूर्व निर्धारित समय पर जारी रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित