भरतपुर , नवम्बर 05 -- राजस्थान में डीग जिले के कामा उपखंड में पांच वर्षीय बालक के जंगल में 15 घंटे तक लापता रहने के बाद सुबह सुरक्षित मिलने पर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को बिलक गांव का पांच वर्षीय बालक माज पहाड़ पर बकरियां चराने गयी अपनी बुआ को खाना देने के लिए दोस्तों के साथ पहाड़ पर गया था, लेकिन शाम को बुआ के साथ बकरियों को लेकर घर लौटते समय वह पहाड़ियों के बीच रास्ता भटक गया और लापता हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जंगल में करीब 15 घंटे की लगातार खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। रातभर उसका सुराग नहीं लगने पर परिजन और ग्रामीण किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हो गये। बुधवार सुबह जब एक चरवाहा बकरियां चराने जंगल गया, तो उसे उसने झाड़ियों के नीचे डरे सहमे बैठे माज को देखा। इस पर चरवाहे की सूचना पर माज के परिजनों के साथ पूरा गांव उसे लेने के लिये पहाड़ पर जा पहुंचा। माज के सकुशल लौटने की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी।

सूत्रों ने बताया कि माज जंगल में भटकने के बाद अंधेरा होने पर एक झाड़ी के नीचे छुपकर बैठ गया। रात में ठंड और वन्य जीवों की आवाजें सुनकर डरा सहमा झाड़ी में बैठा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित