चित्तौड़गढ़ , दिसम्बर 27 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं थाना क्षेत्र में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) कोटा ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से 15 किलोग्राम से अधिक अवैध गांजा ले जाते तीन आरोपियों को गिरफतार किया है।

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि एएनटीएफ कोटा की सूचना पर आरोली टोल पर नाकाबन्दी के दौरान एक कार को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक कार भगाने लगा। इस पर पुलिस और एएनटीएफ के दल ने उसे किसी तरह काबू में किया और कार की तलाशी ली तो उसमें 15 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि कार में सवार मोहम्मद अली, इमरान मेवाती, और करीम बख्श को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों कोटा के निवासी हैं। उनके खिलाफ मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित