नयी दिल्ली , दिसंबर 04 -- केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने गुरुवार को लोक सभा में बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 15 करोड़ घराें में नल से जल पहुंचाने के कनेक्शन दे दिये गये हैं और चार हजार करोड़ घरों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का काम चल रहा है।
श्री पाटिल ने प्रश्न काल के दौरान भारतीय जनता पार्टी के अजय भट्ट के सवाल के जवाब में कहा कि उत्तराखंड में सरकार जल जीवन मिशन योजना के तहत खर्च होने वाली राशि का 90 प्रतिशत हिस्सा उपलब्ध कराती है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसके तहत लक्षित घरों तक स्वच्छ जल हर हालत में पहुंचाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इस योजना के क्रियान्वयन में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के प्रयास किये जा रहे हैं और केन्द्र सरकार धन जरूर उपलब्ध करायेगी। इस योजना के क्रियान्वयन में कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जायेगी। अनियमितता करने वाले किसी अधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा। जल जीवन मिशन योजना के तहत आने वाली उत्तराखंड की सभी परियोजनाओं को संबंधित अधिकारियों और एजेंसियों को पूरा तो करना ही पड़ेगा।
श्री पाटिल ने कांग्रेस की कुमारी सैलजा के प्रश्न पर कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र सिरसा सहित पूरे हरियाणा में इस मिशन के तहत आने वाले सभी घरों को नल से स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का काम चल रहा है। हरियाणा में जहां पानी के स्रोत नहीं देखे गये होंगे वहां कुछ दिक्कतें आयी होंगी, उन्हें भी दूर करने की कोशिश होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित