कपूरथला , नवंबर 10 -- पंजाब में कपूरथला के जिला उपायुक्त अमित कुमार पांचाल ने सोमवार को गुरु तेग बहादुर की शहादत के 350वें वर्ष को समर्पित समागमों की श्रृंखला के तहत 14 नवंबर को गुरु नानक स्टेडियम कपूरथला में आयोजित किये जा रहे लाइट एंड साउंड शो की तैयारियों की समीक्षा की गयी।
श्री पांचाल ने कहा कि 14 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और शिक्षाओं पर आधारित लाइट एंड साउंड शो आयोजित किया जा रहा है, जिससे पहले शाम 5:30 बजे रागी/ ढाडी जत्थों द्वारा गुरु जस का गायन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 45 मिनट के लाइट एंड साउंड शो के दौरान डिजिटल तरीके से श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, दर्शन और अनुपम शहादत के बारे में प्रकाश डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि शाम पांच बजे लाइट एंड साउंड शो के लिए प्रवेश शुरू होगा और कोई भी बिना किसी पास के लाइट एंड साउंड शो में शामिल हो सकता है तथा सभी के लिए खुला प्रवेश है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लाइट एंड साउंड शो में संगत की भागीदारी को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम में सुगम प्रवेश के अलावा बैठने के पुख्ता और अन्य आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किये जायें, ताकि संगत को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित