राज्य स्तरीय पैरा जूडो ब्लाइंड एथलेटिक्स सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग प्रतियोगिताएं भी श्रीगंगानगर में होंगीश्रीगंगानगर , नवम्बर 22 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर में 14 वीं राष्ट्रीय पैरा जूडो प्रतियोगिता 19 से 23 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी।
राजस्थान ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव मालचंद योगी ने शनिवार को बताया कि इसमें 19 राज्यों के करीब 450 खिलाड़ी, कोच अधिकारी शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि इससे पहले छठवीं राज्यस्तरीय पैरा जूडो चैंपियनशिप एवं प्रथम राज्यस्तरीय ब्लाइंड एथलेटिक्स सब-जूनियर एवं जूनियर प्रतियोगिताएं भी 18-19 दिसंबर को श्रीगंगानगर में होंगी।
उन्होंने बताया कि इन राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में राजस्थान के 21 जिलों के करीब 250 ब्लाइंड जूड़ो खिलाड़ी शामिल होंगे। इसी चैंपियनशिप के आधार पर चयनित जूडो खिलाड़ी श्रीगंगानगर में होने वाली 14वीं राष्ट्रीय पैरा जूडो प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित