नयी दिल्ली , दिसंबर 23 -- पूरे भारत से 127 से अधिक टीमें दूसरे संस्करण की हरीश शर्मा 3x3 ऑल इंडिया बास्केटबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) में खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करने के आवेदन दे चुकी हैं, जो 27-28 दिसंबर को केडी जाधव इंडोर हॉल, इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में आयोजित होगी।

हरीश शर्मा चैंपियनशिप के आयोजन समिति की अध्यक्ष श्रीमती रूपम हरीश शर्मा ने कहा, "87 टीमें अंतिम रूप से चयनित की जाएंगी, जिनमें 63 पुरुष और 24 महिला टीमें शामिल होंगी। इस बार कुछ अर्जुन पुरस्कार विजेता और एक पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी अन्य प्रमुख अतिथियों के साथ समारोह को शोभायमान करेंगे।'' यह चैंपियनशिप विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी एवं प्रख्यात खेल प्रशासक स्वर्गीय हरीश शर्मा के नाम पर आयोजित हो रही है। विभिन्न राज्यों, विश्वविद्यालयों, क्लबों और संस्थानों की टीमें चैंपियनशिप के लिए पंजीकृत हुई हैं।

चैंपियनशिप का प्रतीक चिन्ह "टिटू हूप्स" और टूर्नामेंट का थीम सॉन्ग भी अनावरण किया गया। स्वर्गीय हरीश शर्मा के उपनाम "टिटू" के नाम पर रखे गए इस प्रतीक चिन्ह में एक हाथी है, जो विवेकपूर्णता, ताकत और टीमवर्क का प्रतीक है।

श्रीमती रूपम हरीश शर्मा ने कहा, "पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में विजेता टीमों को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा, जबकि दूसरी और तीसरी स्थान प्राप्त टीमों को क्रमशः 50 हजार और 30 हजार रुपये मिलेंगे।"आयोजन समिति के सह-अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने कहा, "चैंपियनशिप का प्रारूप बास्केटबॉल का भविष्य प्रारूप है। सीमित समय में गति, सहनशक्ति और रोमांच का अनुभव होता है तथा यह प्रारूप वैश्विक स्तर पर मनोरंजक बन चुका है।"दिल्ली बास्केटबॉल एसोसिएशन (डीबीए) के अध्यक्ष मुकेश कालिया ने बताया कि सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगी तथा हरीश शर्मा चैंपियनशिप इसका प्रील्यूड है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित