राजनांदगांव , जनवरी 23 -- छत्तीसगढ के राजनांदगांव जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जिसकी जानकारी आज पुलिस विभाग ने दी । बारह लाख रुपये से अधिक की शराब जब्ती के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने भिलाई से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 18 जनवरी 2026 को तुमड़ीबोड़ चौकी पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे के रास्ते अवैध शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही है।
सूचना के आधार पर ग्राम कोहका के पास घेराबंदी कर एक आर्टिका कार को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 16 पेटी, कुल 147 बल्क लीटर मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मौके से शराब, कार और मोबाइल सहित कुल 12,22,096 रुपये का मशरुका जब्त किया गया था। हालांकि कार्रवाई के दौरान तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गया था।
घटना के बाद थाना लालबाग अंतर्गत चौकी तुमड़ीबोड़ में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। विवेचना के दौरान पुलिस ने 23 जनवरी को आरोपी अरविंद साहू, निवासी भिलाई जिला दुर्ग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस का कहना है कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित