कोंडागांव , अक्टूबर 05 -- छत्तीसगढ़ के कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र में रविवार को विधायक लता उसेंडी ने 12 करोड़ 52 लाख 88 हजार रुपये की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। यह कार्यक्रम क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मालाकोट गांव से हुई, जहाँ बड़ेपारा से किबाई बालेंगे पहुंच मार्ग पर 4.5 किलोमीटर लंबी सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस परियोजना पर छह करोड़ 67 लाख 57 हजार रुपये व्यय होंगे। इसके साथ ही मालाकोट में 400 मीटर लंबी सीसी सड़क निर्माण कार्य भी शुरू किया गया।
इसके बाद नेवता गांव में नेवता से जुनापानी तक चार किलोमीटर लंबी डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया, जिसकी लागत पांच करोड़ 62 लाख 6 हजार रुपये आंकी गई है। साथ ही गांव में दो अन्य सीसी सड़क निर्माण कार्यों को भी मंजूरी दी गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित