चेन्नई , नवंबर 30 -- अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव और तमिलनाडु में विपक्ष के नेता ई. के. पलानीस्वामी ने रविवार को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जानकी रामचंद्रन को उनकी 102वीं जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि दी।

श्री पलानीस्वामी ने एक बयान में कहा कि अन्नाद्रमुक के संस्थापक एम.जी. रामचंद्रन की पत्नी जानकी रामचंद्रन ने हमेशा अपने पति के समर्थकों पर बहुत प्यार और स्नेह बरसाया।

उन्होंने कहा कि पार्टी में भारी उथल-पुथल के समय में उनका निस्वार्थ और ऐतिहासिक त्याग बेमिसाल था। श्री पलानीस्वामी ने कहा कि अन्नाद्रमुक की एकता, स्थिरता और अखंडता के लिए श्रीमती रामचंद्रन की प्रतिबद्धता बहुत कीमती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित