गंडई , अक्टूबर 11 -- छत्तीसगढ़ के गंडई में 10 हजार रुपये के मामूली उधार को लेकर हुआ विवाद और अपमानजनक बातें शिक्षक बाबूलाल सोरी और उनकी पत्नी सुन्ती बाई की निर्मम हत्या की वजह बन गईं।
ग्राम रोड अतरिया में हुए इस दोहरे हत्याकांड के आरोपी भगवती मरकाम को थाना गंडई पुलिस ने वारदात के चंद घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गंभीर धाराओं (भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1)) के तहत न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।
पुलिस के अनुसार यह सनसनीखेज घटना शुक्रवार की सुबह सामने आई। सुबह लगभग 06.30 बजे ग्रामीणों ने पुलिस को बाबूलाल सोरी और उनकी पत्नी की हत्या की जानकारी दी। प्रार्थी दिनेश जंघेल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सुबह पांच बजे के करीब बाबूलाल सोरी के घर की लाइट बंद थी और उनका कुत्ता जोर-जोर से भौंक रहा था। घर का सीसीटीवी कैमरा भी बंद था। जब वे बाबूलाल के घर पहुँचे तो मुख्य दरवाज़ा अंदर से बंद था। परदे की तरफ से झाँकने पर कूलर के पास गांव का भगवती मरकाम खड़ा दिखा, जो उन्हें देखते ही खेत की तरफ भागने लगा। जिसे ग्रामीणों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। फिर दरवाज़ा तोड़कर घर के अंदर जाने पर आंगन में सुन्ती बाई की लाश चित हालत में पड़ी मिली, उनके सिर पर गंभीर चोटें थीं। बाबूलाल भी कोठा बरामदा (मोटरसाइकिल रखने की जगह) में चित्त पड़े थे और उनके सिर पर भी गंभीर चोटें थीं। और उस वक्त दोनों की मृत्यु हो चुकी थी।
पुलिस की बारीकी से पूछताछ में संदेही भगवती मरकाम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी ने बताया कि उसने पेशे से शिक्षक बाबूलाल सोरी से 10,000 रुपये उधार लिए थे, जिसे वह चुका नहीं पा रहा था। इसी बात को लेकर बाबूलाल उसे बार-बार अपमानजनक बातें बोलता था, जिससे उसके मन में गहरी रंजिश पनप गई।
आरोपी ने बताया कि इसी रंजिश के कारण उसने शुक्रवार को सुबह चार बजे बाबूलाल को मारने के इरादे से खेत की तरफ से आकर बाड़ी का पर्दा कूदकर घर में घुसा। उसने सीढ़ी से छत पर जाकर बिजली का तार खींचकर घर की लाइट बंद कर दी।
छत पर रखे लकड़ी के पाटे का एक टुकड़ा उठाकर वह छिपकर बाबूलाल का इंतज़ार कर रहा था। तभी पहले उनकी पत्नी सुन्ती बाई कमरे से बाहर निकलीं और आंगन में थीं। आरोपी को देखकर वह चिल्लाईं तो भगवती ने पहले सुन्ती बाई के सिर पर लकड़ी के पाटे से 4-5 बार वार कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित