पटना , जनवरी 07 -- बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को बताया कि राज्य को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए 34 जिलों में 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।
श्री पांडेय ने आज बयान जारी कर कहा कि स्वास्थ्य विभाग राज्य को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के 34 जिलों में 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।इसके अंतर्गत राज्य के 19 जिलों बांका, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, जहानाबाद, कटिहार, कैमूर, मुंगेर,खगड़िया,सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल, पश्चिम चंपारण, बक्सर, भोजपुर, मधुबनी, नालंदा, नवादा, पटना में डीईसी और एल्वेंडाजोल यानी दो तरह की फाईलेरिया रोधी दवाएं खिलाई जाएंगी, जबकि 15 जिले औरंगाबाद गया, बेगूसराय, जमुई, मुजफ्फपुर, सारण, शिवहर, शेखपुरा, सहरसा, वैशाली, दरभंगा, लखीसराय, रोहतास, पूर्णियां और समस्तीपुर में डीईसी, एल्बेंडाजोल और आइवरमेक्टिन यानी तीन तरह की फाईलेरिया रोधी दवाएं दिए जाएंगे।
श्री पांडेय ने बताया कि अभियान के तहत पहले 14 दिनों तक स्वास्थ्यकर्मी एवं वालंटियर्स घर-घर जाकर अपने सामने दवा खिलाएंगे। घर-घर भ्रमण के बाद तीन दिवसीय विद्यालय स्तरीय बूथ कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों एवं छूटे हुए लाभार्थियों को स्वास्थ्यकार्यकर्ता अपने सामने दवा सेवन कराएँगे। जबकि सभी सरकारी चित्सिकीय संस्थान तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल एवं जिले में स्थित सरकारी एवं गैर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 10 फरवरी से 27 फरवरी 2026 तक कुल 17 दिनों तक बूथ लगाया जाएगा। इसके अलावा सभी प्रखंडों में पड़ने वाले कारागृह, सरकारी दफ्तर, एसएसबी एवं सीआरपीएफ कैंप, कल - कारखाने ,छात्रावास ,ईंट भठ्ठों इत्यादि को विशेष कार्ययोजना बनाकर मोबाईल टीम द्वारा कवर किया जाएगा। विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर मध्याह्न भोजन /पूरक पोषाहार के बाद ही दवा खिलाई जाएगी।
श्री पांडेय ने कहा कि कि सर्वजन दवा सेवन अभियान का सफलतापूर्वक निस्तारण करने के लिए प्रखंड एवं जिला स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन भी किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पंचायतीराज, शिक्षा विभाग और जीविका जैसे विभागों का भी सहयोग लिया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित